Breaking:लेवी वसूली करने पहुँचे पीएलएफआई के एक उग्रवादी गिरफ्तार,पर्चा समेत कई समान बरामद

राँची।राजधानी के रातू थाना क्षेत्र में लेवी वसूलने करने पहुँचा एक उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ा अन्य भाग निकला है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एसएसपी को सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी संगठन लेवी लेने रातू थाना क्षेत्र में पहुंचने वाला है।मिली सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ने डीएसपी 2 के नेतृत्व में टीम गठित किया।डीएसपी के नेतृत्व में रातू थाना पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।वहीं अन्य भाग गया है।पुलिस की छापेमारी जारी है।उग्रवादी के पास से लेवी वसूलने के पर्चा सहित कई समान बरामद किया है।पुलिस उग्रवादी से गुप्त स्थानों पर पूछताछ कर रही है।वहीं इस सम्बंध में रातू थाना पुलिस कुछ बताने से इंकार कर रही है।

error: Content is protected !!