नानी घर में रहकर पढ़ाई कर रही नाबालिग छात्रा से डरा-धमका कर युवक ने किया दुष्कर्म,मामला दर्ज

राँची।झारखण्ड के खूँटी जिले के कर्रा के लोधमा क्षेत्र में एक युवक द्वारा डरा-धमका कर नाबालिग से शरीरिक संबंध बनाने के मामले में रविवार को केस दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार,नाबालिग नानी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 14 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा से राँची जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र का युवक डरा-धमका कर बार-बार शारीरिक संबंध बना रहा था। तीन अगस्त को भी वह नाबालिग छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाया था। वह छात्रा से कहता था कि अगर यह बात उसने किसी से बतायी, तो वह जान से मार देगा। डर से छात्रा किसी को नहीं बताती थी। लेकिन, तीन अगस्त को बहन से मिलने जब भाई पहुंचा,तो बहन रोते-रोते अपनी पीड़ा भाई को बताई।जिसके बाद भाई ने उक्त युवक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।पीड़िता का आज मेडिकल और कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।

error: Content is protected !!