तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मारा,बाइक सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल,दो साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई….

राँची।जिले के सिकिदिरी-ओरमांझी पथ के सांडी गांव के पास कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दंपति के साथ बाइक पर सवार बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। यह घटना शनिवार की शाम छह बजे की है। बताया जाता है कि गोला निवासी मिथुन महतो बाइक से पत्नी अंशु देवी और अपनी दो वर्षीय पुत्री के साथ ओरमांझी की ओर जा रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में मिथुन का बायां हाथ टूट गया। अंशु देवी को भी शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचीं।

error: Content is protected !!