अंतरराष्ट्रीय फैमली डे:खूँटी जिले के मुरहू में साबू परिवार,करीब तीन दर्जन लोगों के साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं,एकल परिवार को समाज में प्रथम स्थान मिला है
राँची।आज इंटरनेशनल फैमिली दिवस है।इस फ़ैमिली डे का अनुपालन खूँटी विधानसभा के सबसे बड़े एकल परिवार की कड़ी में हैं साबू परिवार जो सबसे प्रथम रहा है।जो आज भी एक छत के नीचे रहते हैं।इनका पूरा परिवार आज भी एक चूल्हा के साथ 34 लोग रहते है।जिनमे सबसे बड़े परिवार के मुखिया श्री श्याम सुंदर माहेश्वरी है।
परिवार के सदस्य अरुण कुमार साबू ने बताये की परिवार को मारवाड़ी समाज बिहार झारखण्ड के प्रांतीय में प्रथम स्थान भी प्राप्त है।साथ ही मुरहू जैसे छोटे गांव में अरुण कुमार साबू के दादा स्व डूंगर मल साबू बिगत 90 वर्ष पहले 1930 में राजस्थान से आकर व्यवसायी के रूप में बसे थे।इनका परिवार जिले में एक अलग पहचान रखता है।आज शक्तिपुंज नामक बस परिचालन के साथ साथ अन्य व्यापार में और समाज मे प्रथम प्राथमिकता के आधार पर कार्य का निष्पादन करना उनका मुख्य उद्देश्य रहता है। इनका और इनके परिवार को हर सामाजिक कार्य में उपस्थित पाया जा सकता है।समाज एक कार्य हेतु बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
अभी देश के सबसे बड़े वैश्विक महामारी कोरोनावायरस काल में अरुण कुमार साबू की माँ जो 70 वर्ष की हैं।स्वयं अपने हाथों से एक अलग डिजाइनदार मास्क की सिलाई कर करीब करीब 15000 मास्क का वितरण फ्री किया गया।इस प्रकार साबू परिवार, सामूहिक एकल परिवार आज जिले में अपनी अलग पहचान रखता है।