Ranchi:शव के साथ मृतक के परिजन और स्थानीय लोग कुआँ मालिक के घर धरने पर बैठे,मुआवजे के बाद मानें

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह लगनबाड़ी में मंगलवार को जसिंता टोप्पो के घर का कूआं साफ करने के दौरान दम घुटने से हुई मौत से गुस्साए परिजन एवं स्थानीय लोगों ने बुधवार को दोनों व्यक्ति के शव को लेकर जसिंता टोप्पो के घर पहुंचे। लगभग तीन बजे शव को आंगन में रखकर मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। परिजनों ने मृतक के बच्चों को भरण पोषण का खर्च एवं 5-5 लाख मुआवजा देने की मांग की।सूचना पर पहुंची नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी एवं वार्ड पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग ने समझाने का प्रयास किया परंतु परिजन नहीं मानें।आखिरकार शाम 5:30 बजे दोनों पीड़ित परिवारों को कूआं मालिक के द्वारा 50-50 हजार रुपए तत्काल एवं दस साल तक प्रत्येक माह 2-2 हज़ार देने के आश्वासन के बाद परिजन मानें।

ज्ञात हो मंगलवार को जसिंता टोप्पो के घर में कूआं साफ करने के दौरान दम घुटने से विनोद प्रभाकर पन्ना एवं कार्तिक उरांव उर्फ भीम तिर्की की मौत हो गई थी।विनोद घटनास्थल के समीप का रहने वाला है। उसके दो बच्चे हैं। वहीं कार्तिक मूल रूप से बेड़ों जरेया का रहने वाला है एवं लगनवाड़ी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था।मृतक कार्तिक के तीन बेटी एवं तीन बेटा है।

error: Content is protected !!