Ranchi:छड़ सीमेंट की दुकान से लाखों की ठगी करने वाला रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

राँची।छड़ सीमेंट की दुकान से छड़ सीमेंट खरीदकर लाखों की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार।दूसरे की तालाश जारी है।नामकुम थाना पुलिस ने हिंदपिड़ी थाना क्षेत्र से एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है।जो छड़ दुकान में दो से तीन लाख का छड़ लेकर दुकानदार को चंकमा देकर छड़ गायब कर देता था।नामकुम थाना क्षेत्र समेत कई थाना क्षेत्र में लगभग दर्जन भर दुकानों से अभी तक लाखों की ठगी कर चुका है।

आज शनिवार को नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताये की जुलाई में एक मामला दर्ज नामकुम थाना कांड संख्या 146/20 प्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद रेहान शेख उर्फ रेहान अहमद उम्र 23 वर्ष पिता मोहम्मद रफी अहमद निजाम नगर हिंदपीढ़ी का रहने वाला है।यह अभियुक्त विभिन्न थाना क्षेत्र में छड़ सीमेंट की दुकान से सामान लेकर फर्जी चेक देकर या उधारी लेकर पैसा ना देना एवं फ्रॉड करने का शिकायत दर्ज है।उसी में रेहान अहमद को गिरफ्तार किया गया है।थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमेठिया नगर स्थित उज्जैन इंटरप्राइजेज छड दुकान से रेहान एवं मोहम्मद हैदर अली ने 1.67 लाख रुपए का छड़ लिया था जिसके बदले दो अलग-अलग बैंकों का चेक दिया था।दोनों ही चेक बाउंस कर गया था।मामले में दुकान संचालक ब्रह्मानंद सिंह ने 12 जुलाई 2020‌ को रेहान, मोहम्मद हैदर अली व अन्य तीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।ब्रह्मानंद के अनुसार उन्होंने पैसे के लिए कई बार फोन किया परंतु दोनों ने फोन नहीं उठाया. घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे।शुक्रवार को पुलिस ने हिंदपीढ़ी से रेहान को गिरफ्तार किया है फोटो:गिरफ्तार आरोपी पीएसआई अनिमेश के साथ

उन्होंने बताये की अभियुक्त से पूछताछ में बताया कि किसी भी छड़ सीमेंट की दुकान से समान लेकर किसी जगह उतरवा देता था फिर दुकानदार को झांसे में लेकर एक से दो घंटे बहलाकर जबतक जहां समान गिराया जाता था वहाँ से उठाकर कहीं ले जाता था।इसी तरह कई दुकानों से लाखों की फर्जीवाड़ा किया है।वहीं इस मामले में दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताये की रेहान के उप्पर एक थाना में दुष्कर्म का मामला भी एक थाना दर्ज है।उसकी भी जांच की जा रही है।और कई थाना क्षेत्र ठगी किया है उसकी भी जांच पड़ताल जारी है।

पहले खरीदारी फिर समान गायब कर देता था

मिली जानकारी अनुसार रेहान अपने पार्टनर के साथ पहले दुकान में कन्ट्रक्शन कम्पनी का मालिक बताकर छड़ सीमेंट की तोल मोल करता था।फिर दुकान दार को 4 लाख समान की कीमत में 50 हजार देकर झांसे में लेता था उसके बाद समान लोड करवाकर किसी भी जगह उतारकर दुकानदार को थोड़े देर में पैसा देने की बात कहकर टाल मटोल करता था।उसके उसका पार्टनर जहां समान गिराया जाता था वहां से उठाकर गायब हो जाता था।उसके बाद ये भी दुकानदार को चकमा देकर फरार हो जाता था।इसी तरह कई दुकानदारों से ठगी किया है।

error: Content is protected !!