जमशेदपुर:शराब लेने पहुँचे युवक की शराब दुकान के बाहर चाकू मारकर हत्या,आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ा,पुलिस को सौंपा

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक के पास शराब दुकान के बाहर शराब लेने गया युवक की हत्या।बताया गया को शराब लेने पहुँचे युवक की एक दूसरे युवक से किसी बात को लेकर विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।वहीं आरोपी युवक चाकू मारने के बाद मौके पर से फरार होने लगा पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया है।बताया जा रहा है कि चाकू लगने से घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक का नाम अरविंद है , जो मानगो जवाहरनगर का रहने वाला है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शराब लेने आया था तभी वहां उसे एक परिचित मिल गया।बातचीत के दौरान परिचित युवक ने उसके साथ गली गलौज शुरू कर दी।इसी बीच परिचित ने अपने पास से चाकू निकाला और उसपर वार करने लगा।मृतक आरोपी के हाथ ने चाकू छीनकर बचाव करने के लिए भीड़ गया।इसी बीच चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने शेख अशफाक उर्फ रज्जन से पूछताछ कर रही है।आरोपी कपाली का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि मृतक अरविंद मानगो जवाहरनगर रोड नंबर चार का रहने वाला था।वह चंचल बस का खलासी था।उसकी अशफाक और सारिक से पुरानी जान-पहचान है।तीनों ने मानगो गोलचक्कर के पास एक साथ नशा किया।उसके बाद शराब दुकान शराब खरीदने पहुँचा।वहां विवाद होने पर चाकूबाजी हुई।

error: Content is protected !!