राँची शहर में फिर बढ़ी छिनतई की घटना,अरगोड़ा में 45 हजार और डोरंडा में मोबाइल छिन भागे अपराधी

राँची।राजधानी राँची में एक बार फिर छिनतई की घटनाएं बढ़ गई है। हर दिन कही ना कही छिनतई हो रही है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने जहां महिला से 45 हजार रुपए व मोबाइल छिन कर भाग निकले वहीं डोरंडा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने 44 साल के युवक से उनका मोबाइल छिन लिया। इस संबंध में अरगोड़ा और डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अरगोड़ा थाना में महावीर नगर अरगोड़ा की रहने वाली सीमा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वह सात फरवरी की शाम 4 बजे पंजाब नेशनल बैंक अरगोड़ा से 45 हजार रुपए निकाल कर जा रही थी। उनके झोले में पैसे के अलावा पासबुक व मोबाइल था। अरगोड़ा चौक के पास बाइक से दो युवक हेलमेट पहन कर आए और पीछे बैठे लड़के ने उनका झोला छिन लिया। दोनों बाइक से तेजी से कडरू की ओर भाग निकले। वहीं डोरंडा के अरविंदो नगर निवासी आले इमरान नेपाल हाउस से शाम सात बजे इंजीनियर भवन की ओर जा रहे थे। उसी दौरान बाइक से एक अज्ञात व्यक्ति आया और उनका मोबाइल छिन कर भाग गया। तेजी से भागने की वजह से वे उसके बाइक का नंबर नहीं देख पाए।

error: Content is protected !!