Jharkhand:राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने किया।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पशुओं में खुरहा-चपका(एफएमडी) एवं ब्रुसोलोसिस बीमारियों के रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर पांच टीका कर्मियों को टैब, आइस बॉक्स, दवा और टैग प्रदान किया। ताकि पूरे राज्य में टीका कर्मी घूम-घूम कर गाय, बकरी और सुकर जैसे पशुओं को वैक्सीन व दवा देकर रोग मुक्त कर सकें। पांच वर्ष तक वर्ष में दो बार टीकाकरण अभियान का संचालन किया जायेगा। इस मौके पर कृषि मंत्री श्री बादल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, कृषि सचिव श्री अब्बू बकर सिद्दीकी, कृषि निदेशक श्रीमती नैंसी सहाय व अन्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!