Ranchi:पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के घर पर बम से हमला,बाल बाल बचे,पुलिस जांच में जुटी है
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के तुपुदाना इलाके में अपराधियों ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के घर पर बम से हमला किया है।यह घटना तुपुदाना थाना क्षेत्र के अलीपुर के रहने वाले तैयब अंसारी के घर हुई है।तैयब अंसारी झारखण्ड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे अज्ञात अपराधियों ने तैयब के घर पर दो बम फेंके। बम के धमाके की जोरदार आवाज हुई जिससे उसका पूरा परिवार डर गया।जब तैयब अंसारी ने घर के निकल कर देखना चाहा कि धमाके की आवाज किस चीज की है, तभी अपराधियों ने एक दूसरा बम भी फेंक दिया,लेकिन तैयब अंसारी की गनीमत थी कि बम नहीं फटा। बम के धमाके की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तब एक स्कॉर्पियो और बाइक में सवार होकर आए अपराधी मौके से भाग गए।गांव वालों ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया। तैयब अंसारी ने मामले की जानकारी तुपुदाना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है।पुलिस मौके पर पहुँची है।छानबीन जारी है। तैय्यब अंसारी के घर से एक जिंदा बम भी बरामद किया गया है।