Ranchi:कोरोना जांच का काम रोका जाना सरकार का लापरवाही -आरती कुजूर।
राँची।नामकुम सीएचसी एवं अन्य कोरोना जांच केंद्रों में कीट के अभाव में कोरोना जांच नहीं हो पा रहा है जिससे आम जनता परेशान हो रही है साथ ही हर रोज केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। जनता की शिकायत मिलने पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर ने उपायुक्त को पत्र लिखकर अभिलंब कोरोना जांच हेतु किट उपलब्ध कराने की मांग की हैं। आरती कुजुर ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम को सौंपा एवं त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना का संक्रमण शहर के साथ गांव में भी फ़ैल रहि है।ज्यादातर घरों में कोरोना के लक्षण वाले मरीज मिल जाएंगे, इस परिस्थिति में जांच कीट के अभाव में नामकुम एवं राँची जिले के कई क्षेत्रों में कोरोना जांच का काम रुका हुआ है।जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय पदाधिकारियों से पूछने पर पता चला कि सरकार के द्वारा कोरोना जाँच लिए जो किट उपलब्ध कराया जाता है वह खत्म हो चुका है तथा नया जांच किट उपलब्ध नहीं है, कई बार किट उपलब्ध कराने का आग्रह करने के बावजूद भी जांच किट नहीं उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसके कारण कोरोना जाँच का काम रुका पड़ा है और जाँच नहीं होने के कारण कई लोग इसकी चपेट में रहने के बावजूद जांच ना होने के कारण संक्रमण फैलाने में सहायक हो रहे हैं। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव एवं जान माल की क्षति को रोका जा सके।