मामा की प्रेम में दीवानी लड़की ने थाने में जमकर की हंगामा,लड़की के परिजन पहुँचे तो कथित प्रेमी (मामा) चुपके से भाग निकला…

नावाडीह (बेरमो)।झारखण्ड के धनबाद जिले के जोड़ापोखर की एक नाबालिग लड़की ने शनिवार को अपने कथित प्रेमी (मामा) सह सहरिया निवासी के साथ बोकारो जिले के नावाडीह थाने पहुंची। यहां उसने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कहते हुए सुरक्षा की मांग करने लगी। दोपहर बाद जब नाबालिग की माँ सहित उसके अन्य परिजन नावाडीह थाने पहुंचे तो प्रेमी धीरे से वहां से खिसक लिया। परिजनों को देखते ही लड़की अपने प्रेमी संग रहने की जिद करने लगी, जिस पर लड़की की माँ ने बताया कि उनकी बेटी नाबालिग है। शुक्रवार की सुबह घर में बगैर किसी को बताए वह निकल गई थी। इसकी जानकारी जोड़ापोखर थाने को लिखित रूप देते हुए बेटी का पता लगाने की गुहार लगाई गई थी। इसी बीच सूचना मिली कि बेटी अपने ननिहाल गांव सहरिया पहुंची हुई है। नाबालिग की माँ ने पुलिस को बताया कि उनके पति का देहांत दस साल पहले हो चुका है। नाबालिग अपने ननिहाल बराबर आती-जाती थी। इस दौरान उसे अपने चचेरा मामा से प्यार हो गया। हाल के दिनों में लड़की की शादी कराने की बात घर में चल रही थी। जिसकी जानकारी लगते ही लड़की घर से भाग गई। लड़की की मां किसी भी हाल में अपने चचेरा भाई से अपनी बेटी का विवाह करने के पक्ष में नहीं है। शनिवार की देर शाम जब नावाडीह पुलिस नाबालिग लड़की को मां के साथ जोड़ापोखर थाने भेजने लगी तो लड़की ने काफी हो हंगामा किया। अपनी मां के साथ जाने से यह बोलकर जाने से मना करने लगी की उसकी मां व भाई उसे जान से मार देंगे। बाद में नावाडीह पुलिस एक बांड भरवा कर नाबालिग लड़की को उसके माँ संग भेज दिया है।

error: Content is protected !!