पलामू:पिकेट में तैनात दरोगा की मौत,मृतक सीआरपीएफ 134 वीं बटालियन के कर्मी थे,जयपुर जिले के रहने वाले थे

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में सीआरपीएफ के एक उपनिरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह यादव 134वीं बटालियन के कर्मी थे और नक्सल विरोधी अभियान के लिए नावाबाजार थाना क्षेत्र के डगरा पिकेट में तैनात थे।बताया गया कि जवान जयपुर जिले के भोटवार के निवासी थे।बताया जा रहा है कि यादव गत रात भोजन के बाद सोने चले गए थे और आज सुबह उनके नहीं उठने पर साथी सिपाही उन्हें उठाने के लिए कमरे में गये जहां वह अचेत थे।उन्होंने बताया कि यादव को तत्काल छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। एसपी ने बताया कि यादव को निम्न रक्तचाप की शिकायत थी। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।वहीं बटालियन की ओर से परिजनों को सूचना दी गई।

error: Content is protected !!