Ranchi:दशम फॉल में डूबने से एक युवक की मौत,परिवार के साथ घूमने गया था।

राँची।चुटिया महादेव टोली कोल पारा निवासी आकाश कच्छप (18) बुधवार को दशम फॉल में डूब गया।स्थानीय लोगो की मदद से उसे दशम फॉल से निकाल तो लिया गया।लेकिन इलाज के लिए उसे रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में चुटिया पुलिस को भी जानकारी दी गई। इधर शव को पोस्मार्टम के लिए रिम्स के मार्चरी में रखा गया है। गुुरुवार को कोरोना जांच के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मिली जानकारी अनुसार मृतक अपने परिवार के साथ घूमने गया था।दशम फॉल में पानी में नहाने निचे उतर गया।अचानक डूबने लगा परिवार के लोग चिल्लाने लगा तो वहीं पर स्थानीय लोग ने पानी से बाहर निकाला।बाहर जब निकाला सांस थोड़ा चल रहा था वहाँ से तुरंत रिम्स लेकर आया लेकिन रिम्स पहुँचते ही मौत हो गया।

error: Content is protected !!