Ranchi:पेड़ पर युवक का फंदे से लटका शव मिला,छानबीन में जुटी है पुलिस

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में पेड़ से फंदे में लटका एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है प्रेम प्रसंग का मामला है।पुलिस ने भी प्रथम दृष्‍टया प्रेम-प्रसंग में घटना की आशंका जतायी है। युवक के पास से पुलिस ने एक लड़की का फोटो भी बरामद किया है। शव ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत दड़दाग़ में शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने देखी। शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।वहीं पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।हत्या या आत्महत्या है।

error: Content is protected !!