Ranchi:टाटीसिलवे औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री के आवास में युवक का शव बाथरूम में लटकता मिला

राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के फेज-2 स्थित फेक्ट्री के आवास में रोशन कुमार चंद्रवंशी उम्र 25 नामक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।बताया गया कि शव आवास के बाथरुम में लटकता मिला।रोशन मूल रूप से पलामू के नगर उंटारी का रहने वाला था एवं टाटीसिलवे फेज दो स्थित फेक्ट्री में काम करता था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने बताया कि बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिली।जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पुलिस पहुँची और छानबीन के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में मृतक के परिजनों ने यूडी केस दर्ज कराया है

error: Content is protected !!