Ranchi:नगड़ी थाना क्षेत्र में कुएं में मिला एक व्यक्ति का शव,हत्या कर शव कुएं में फेंका,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के नगड़ी-लोधमा मार्ग पर स्थित एफ सीआई गोदाम के समीप एक खेत के कुआं में एक व्यक्ति का शव मिला।बताया जाता है कि ग्रामीणों के सूचना पर सुबह ही नगड़ी पुलिस दल मौके पर पहुंची और कुआं से शव को बाहर निकला। शव देखने से लगता है कि कई दिनों पहले हत्या कर शव कुएं फेंक दिया है।शव कुएं पड़े रहने से दुर्गंध आ रहा था शव का पहचान लापुंग निवासी अनील बड़ाइक के रूप में की गई।वहीं नगड़ी पुलिस ने इस सम्बंध में परिजनों को खबर किया।परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि मृतक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से कुएं में फेंक दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक लापुंग निवासी अनिल बड़ाइक किसी ट्रक में खलासी का काम करता था।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!