ब्रेकिंग राँची: दुकान खुलते ही अपराधियों ने बोला धावा, असफल होने पर दुकानदार को घायल कर फायरिंग कर भागे

राँची। लोवर बाजार थाना क्षेत्र के फतुहल्लाह रोड में प्रिंस सेल्स एजेंसी नाम के जूता दुकान में अपराधियों ने दुकान खुलते ही किया लूटने का प्रयास। लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधी लूटने असफल होने पर गोली चलाकर हुआ फरार। दूकान लूटने के लिए दो अपराधी पहुँचे थे, लूट नहीं सके तो पिस्टल के बट्ट से दुकानदार को मारकर घायल कर दिया और फायरिंग करते भाग गया।

बताया जा रहा है कि दुकान मालिक का नाम रविंदर सिंह उर्फ सीटू किशन सिंह कॉलोनी स्टेशन रोड के रहने वाले हैं। दुकानदार रविन्दर सिंह बतलाये की उन्होने सुबह साढ़े नौ बजे जैसे ही दुकान खोला वैसे ही दो अपराधी दुकान के अंदर घुसे और उन्हें कब्जे में लेने की कोशिश की, इसपर उन्होंने चिल्लाने लगे तभी अपराधी पिस्टल की बट से मारकर उन्हें घायल कर दिया और फायरिंग करते हुए भाग निकला। घटना की सूचना पर लोवर थाना पुलिस थाना प्रभारी सतीश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

error: Content is protected !!