नहर में गिरी कार,एक दिन बाद पुलिस को सूचना मिली,कार बाहर निकाला तो उसमें पति-पत्नी और बच्चों सहित चार शव मिले

डेस्क टीम:अंबाला।हरियाणा के अंबाला जिले में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं।नया मामला अंबाला जिले के इस्माइलपुर गांव के पास आया है, जहां नरवाना ब्रांच नहर में कार गिरने से पंजाब के गांव टिवाणा के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में पति पत्नी और उनके 2 बच्चे शामिल हैं। नग्गल थाना पुलिस ने चारों शवों को सिविल अस्पताल मोर्चरी में भेज दिया है।नग्गल पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुलबीर सिंह का परिवार मारुति कार में सवार था। कार रविवार सुबह करीब 11 बजे नरवाना ब्रांच में गिरी थी, जिसकी सूचना उन्हें सोमवार सुबह मिली थी। करीब ढाई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद कार सहित चारों शव बरामद कर लिए गए।मृतकों की पहचान 40 वर्षीय कुलबीर सिंह, पत्नी कमलजीत कौर, 16 वर्षीय बेटी जशनप्रीत कौर और 11 वर्षीय खुशदीप कौर के तौर पर हुई है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

error: Content is protected !!