जमशेदपुर:चालक की बेरहमी से हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी है

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के टाटा स्टील ट्यूब डिवीज़न के सामने स्थित हरिजन बस्ती के पास पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक उसी बस्ती का बताया जा रहा है जिसकी पहचान रंजीत सिंह उर्फ चंडी के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि व्यक्ति की बेरहमी से हत्या सोमवार की रात में की गई है।सुबह लोगों ने देखा तब इसकी सूचना पुलिस को सुबह मिली। बताया गया कि जब लोग घर के बाहर निकले तो लोगों ने खून से लथपथ शव को देखा उसके बाद पुलिस को सूचित किया।सूचना पर बर्मामाइंस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।वहीं सूचना मिलने पर जमशेदपुर के सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने बताया कि हत्या रात में किसी भोथरे हथियार से सिर पर मार कर की गई है। मृतक का नाम रंजीत सिह उर्फ चंडी है । वह कान्वाई चालक है और वही का रहने वाला है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!