शादी से पहले भागी दुल्‍हन, बैरंग लौटी बारात,दूल्‍हे ने प‍िया जहरीला पदार्थ,अस्पताल में भर्ती…..

रायबरेली।बारात जबतक पहुँचीं उससे पहले दुल्‍हन फरार हो गई। ऐसे में दूल्‍हे को खाली हाथ लौटना पड़ा। इससे आहत होकर दूल्‍हे ने जहरीला पदार्थ पी ल‍िया। गंभीर हालत में उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।खबर के मुताबिक,डलमऊ के सेमौरी निवासी युवक अजय कुमार की बारात बुधवार को दीनशाह गौरा विकास खंड के एक गांव गई थी। बारात के दरवाजे पर पहुंचते ही लोग स्वागत सत्कार में जुट गए। आरोप है कि इसी बीच दुल्‍हन घर से गायब हो गई। यह बात बरातियों को पता चली तो आक्रोश फैलने लगा। बारात बैरंग लौट आई। बुधवार को दोपहर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी।परिवारजनों ने उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया। युवक की हालत बिगड़ता देख चिकित्सक डा विनीत सिंह ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने की सूचना सीएचसी से मिली है। युवक की शादी थी, लकड़ी गायब होने से बारात लौट आई थी, इसी से वह आहत था। तहरीर नहीं मिली है। जांच कराई जा रही है।

error: Content is protected !!