दुष्कर्म के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद,मामले की जांच में जुटी पुलिस

लोहरदगा। जिले के सदर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का शव लोहरदगा-राँची रेल लाइन से बरामद हुआ है। यह शव सदर थाना क्षेत्र के भटखिजरी गांव के समीप बरामद किया गया है। मृतक की पहचान भक्सो बड़का टोली निवासी स्वर्गीय एतवा उरांव के पुत्र दशरथ उरांव (50 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना रविवार की रात की बताई जा रही है।शव को आरपीएफ और सदर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया है। कहा जा रहा है कि मालगाड़ी की चपेट में आने से दशरथ की मौत हुई है। हालांकि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। आरपीएफ, सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। दशरथ उरांव के विरुद्ध महिला थाने में रविवार की रात मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।जिसके बाद महिला थाना आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी भी कर रही थी। हालांकि आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था। इसी बीच सोमवार को आरोपी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। फिलहाल महिला थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस और आरपीएफ तीनों ही इस मामले की जांच कर रहे हैं।

error: Content is protected !!