डीआईजी संगीता कुमारी का शव आया रांची, जैप -1 में दी गई श्रद्धांजलि.

रांची: पुलिस मुख्यालय रांची में डीआइजी कार्मिक के पद पर तैनात संगीता कुमारी का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया था. अचानक ब्लड प्रेशर लो हो जाने की वजह से परिजन उन्हें लेकर रविवार को ही दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली एयरपोर्ट से मेदांता अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.उनका पार्थिव शरीर सोमवार को रांची लाया गया और जैप -1 में संगीता कुमारी को श्रद्धांजलि दी गई.

2005 बैच की आईपीएस संगीता कुमारी:-

आइपीएस संगीता कुमारी का जन्म 3 जुलाई 1964 को हुआ था.वह संयुक्त बिहार में डीएसपी थीं। बिहार से झारखंड अलग होने के बाद संगीता कुमारी झारखंड कैडर में आ गई थीं.वर्ष 2005 में संगीता कुमारी की आइपीएस रैंक में प्रोन्नति हुई थी. 2024 में उन्हें सेवानिवृत्त होना था. बता दें कि संगीता कुमारी के फेफड़े में इन्फेक्शन की शिकायत थी इंफेक्शन के बाद संगीता कुमारी को आर्किड में भर्ती कराया गया था रविवार की दोपहर में इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से मेदांता भेजा जा रहा था. अस्पताल पहुंचने से पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका निधन हो गया था.

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुरक्षा में रह चुकी हैं संगीता:-

आइपीएस संगीता कुमारी जब डीएसपी रैंक की अधिकारी थीं तब बिहार की पूर्व सीएम रहीं राबड़ी देवी की सुरक्षा में लंबे समय तक तैनात थीं.झारखंड कैडर में आने के बाद वह कोडरमा व जमशेदपुर में पुलिस अधीक्षक सहित कई अहम पदों पर अपना योगदान दे चुकी थीं. वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में डीआइजी कार्मिक के रूप में पदस्थापित थीं.