राँची:ऑटो चालक को अमूल कुल में जहर मिलाकर पिलाया, 40 हजार लूट लिये, इलाज के दौरान चालक की हुई मौत।

राँची। नामकुम थाना क्षेत्र के रिंग रोड के भूसूर में ऑटो चालक शंभू कुमार पाठक को अपराधियों ने जहर पिलाकर ₹40000 लूट लिए। ऑटो चालक के इलाज के क्रम में मौत हो गई। मामले में शंभू पाठक की पत्नी ममता देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। ममता देवी ने बताया कि उनके पति शंभू भाड़े के ऑटो चलाता था। इसके अलावा जमीन का कारोबार भी करता था। बताया कि शम्भू 23 जनवरी की सुबह 5:00 बजे ऑटो लेकर निकले थे फिर 10:00 बजे घर लौटे कुछ देर रुकने के बाद पति दोबारा जमीन का पैसा लेने तुपुदाना जाने की बात कह कर चले गए। 12:30 बजे शंभू ने फोन पर कहा कि ₹40000 मिला है और एक जगह से 20000 लेना है जिसका इंतजार कर रहे हैं। लगभग 1:00 बजे शंभु ने प्लान्ड्डू में रहने वाली अपनी भाभी को फोन कर 8 लोगों के लिए खाना बनाने को कहा। फोन के कुछ देर बाद शम्भू ऑटो लेकर रामपुर बाजार स्थित चांदसी क्लीनिक पहुंचा क्लीनिक में मौजूद शंभू के बड़े भाई अरुण कुमार पाठक एवं डॉक्टर को शंभू ने बताया कि भूसूर रिंग रोड में उसे कुछ युवकों ने अमूल कूल में जहर मिलाकर पिला दिया है। बताया कि सफेद रंग के बोलेरो से कुछ युवक आए थे और मुझे जहर पिलाया। उनमें से चार पांच लोगों को पहचानता हूं। युवकों ने मेरे जेब से पैसे और मोबाइल लूट लिया है। जहर पिलाने के बाद सभी खूंटी की और फरार हो गए। इतना कहने के बाद शम्भू बेहोश हो गया और उसके मुंह से खून आने लगा। बड़े भाई इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया। शुक्रवार की सुबह इलाज के क्रम में शम्भू की मौत हो गई। पुलिस हत्या के प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!