सेना जवान छुट्टी में घर आया था,अपराधियों ने कर दी हत्या,पुलिस जांच में जुटी है

गुमला।झारखण्ड के गुमला में सदर थाना क्षेत्र के खोरा जामटोली में बुधवार की देर रात चार से पांच की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने आर्मी जवान परना उरांव की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बीच-बचाव कर रहे आर्मी जवान की पत्नी बुद्धेश्वरी देवी को भी घायल कर दिया।बुद्धेश्वरी देवी का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, आर्मी जवान परना उरांव दिल्ली में पोस्टेड था। 5 जनवरी को छुट्टी में घर आया था।पति-पत्नी अपने 3 साल के बच्चे के साथ बुधवार की रात्रि भोजन कर घर में सोने की तैयारी कर रहे थे कि 4-5 अज्ञात अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया।

पति-पत्नी कुछ समझ पाते कि हमलावरों ने महिला बुद्धेश्वरी देवी के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो देखा कि उसका पति छटपटा रहा है। उसने गांव के बगल के ही अपने रिश्तेदार को फोन किया और रात में ही जवान को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है को सेना जवान परना पर पहले भी अज्ञात अपराधियों ने 15 जून को हमला किया था, जिसकी शिकायत गुमला थाना में की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस सदर अस्पताल में मृतक की घायल पत्नी बुद्धेश्वरी देवी से पूछताछ की है। हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था।

error: Content is protected !!