सिमडेगा:युवती से दुष्कर्म और अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने वाला आरोपी राँची से गिरफ्तार,भेजा जेल

सिमडेगा।महिला से शादी का प्रलोभन देकर बनाया शारीरिक सम्बन्ध और बना लिया आपत्तिजनक फोटो।उसके बाद शादी से मुकर गया और अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।युवती की शिकायत पर जिले के सिमडेगा एवं महिला थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को राँची से गिरफ्तार किया है।आज जेल भेजा गया है।इस सम्बंध में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि जलडेगा थाना निवासी एक 26 वर्षीया युवतीे ने महिला थाना को सूचित किया कि जनवरी, 2019 में रातू निवासी भोला कुमार सिंह रिश्ता लेकर इनके घर आया था।जबकि उसी माह में इनकी माँ की मृत्यु हो गयी तो शादी की बात कुछ दिनों के लिए टल गयी। परन्तु भोला सिंह द्वारा बिना दान-दहेज लिये शादी का प्रलोभन देकर इनसे सम्पर्क कर बिना सहमति के घर आने-जाने के क्रम में लगातार शारीरिक सम्बंध बनाया जाता रहा तथा इस दौरान चुपके से इस युवती का अश्लील फोटो खींच कर उसने अपने फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया।जिससे युवती का अश्लील फोटो वायरल हो गया।फिर उसने शादी करने से भी साफ इन्कार कर दिया।जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने मामला दर्ज किया।पुलिस निरीक्षक जलडेगा अंचल के नेतृत्व में अभियुक्त भोला कुमार सिंह को राँची के कांके थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को एसपी की ओर से अलग से पुरस्कृत किया गया है, क्योंकि सिमडेगा जिला पुलिस टीम ने एक बार फिर यह प्रमाणित कर दिया है कि अपराधी कितने ही शातिर क्यों न हो उन्हें पकड़ कर जेल की हवा खिलाने में सिमडेगा पुलिस तत्पर है।

रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!