Ranchi:शिक्षक की पत्नी की संदेहास्पद स्थिति मौत, हत्या की प्राथमिकी दर्ज
राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत हो गई है।यह घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाडीह मरियम टोली की है।जहां मोनिका देवी की मृत्यु संदेहास्पद स्थिति में हों गई है। मामले में मोनिका के पिता सुबोध प्रसाद गुप्ता (कुडू लोहरदगा निवासी) ने अपने दामाद सुदर्शन प्रसाद एवं बेटी के सास ससुर पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।श्री गुप्ता के अनुसार 2018 में मोनिका की शादी की हाई स्कूल के शिक्षक से हुई थी। शादी में 10 लाख रुपए दहेज़ दिया था।शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले 20 लाख रुपए देने की मांग कर रहे थे। अक्सर बेटी को प्रताड़ित किया जाता था।
मामले में पुलिस से विवाहिता के पिता सुबोध प्रसाद गुप्ता ने अपने बयान में बताया कि मृतका के पति सुदर्शन कुमार, ससुर कृष्ण कुमार साहु और सास प्रभा देवी पर अपनी बेटी मोनिका कुमारी 24 वर्ष की हत्या दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए गए ब्यान में सुबोध ने बताया है कि उनकी बेटी की शादी अप्रैल 2018 में पतरहातू के रहनेवाले सुदर्शन कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही सास ससुर और पति के द्वारा लगातार दहेज के लिए मोनिका को प्रताडित किया जाता था, इसी दौरान उन्हें शनिवार को सूचना मिली की मोनिका की तबीयत बहुत खराब है जिसके बाद वे लोग लोवाडिह स्थित उनके घर पहुंचे तो देखा की मोनिका बिस्तर पर अचेत पड़ी हुई है,उसे लेकर वे लोग आनन फानन में रिम्स पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया गया है। मामले में नामकुम पुलिस का कहना है कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा। हर बिंदु पर जांच की जाएगी।