Breaking:राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया में युवक की चाकू लगने से संदिग्ध मौत,घर में विवाद में पेट में चाकू मारा या अपने मारा !पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राँची के नामकुम थाना क्षेत्र नामकुम पुराना थाना रोड लोअर चुटिया में अमित महतो 27 वर्ष नामक युवक की चाकूबाजी में मौत।मिली जानकारी अनुसार रात 9.30 बजे अमित महतो और भाई में कुछ आपसी लड़ाई हुआ है।उसके बाद अमित ने अपने पेट मे चाकू घोंप लिया है।लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक आपसी विवाद में चाकू पेट में मारने की बात भी आ रही है।चाकू लगने से आंत बाहर आ गया।आनन फानन परिजन तुरन्त रिम्स ले गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।नामकुम थाना को सूचना दिया गया है।पुलिस मौके पर पहुँची है। मामले की जांच की जा रही है।घटना के बाद परिजन कुछ भी नहीं बोल रहा है।आशंका जताया जा रहा है की हो सकता है विवाद में चाकू मार दिया हो।फिलहाल जांच के बाद पता चलेगा।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया गया कि सूचना मिली है कि चाकू लगने से मौत हुई है। मौके पर पहुँचकर मृतक के भाई को हिरासत में लिया है।चाकू बरामद कर ली गई है।पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!