राँची के बाद हजारीबाग में कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत, HMCH के क्वारेंटाइनवार्ड में था भर्ती

हजारीबाग। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स राँची में एक कोरोना संदिग्ध मरीज के मौत के बाद हजारीबाग मेडिकल कालेज एवं अस्पताल(HMCH) के क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है। रविवार की सुबह करीब 4 बजे इसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच रिपोर्ट आने तक परिजनों को शव नहीं देने की बात कही गई। मृतक का स्वाब जांच के लिए शनिवार को रिम्स रांची भेजा गया है।

https://jharkhand-news.com/2020/04/05/corona-positive-woman-found-in-bokaro-was-involved-in-jamaat-in-bangladesh/

रिपोर्ट आने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा। मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को तबियत खराब होने की स्थिति में वह दिल्ली से बरकट्ठा एम्बुलेंस से आया था। प्राथमिक उपचार के बाद 2 अप्रैल को उसे हजारीबाग मेडिकल कालेज अस्पताल के क्वारेन्टीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। मृतक की पत्नी और तीन बच्चे भी क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती हैं। सूत्रों से प्राप जानकारी के अनुसार मृतक पिछले कई वर्षों से दिल्ली में परिजनों के साथ रहता था और मेहनत मजदूरी करता था।

error: Content is protected !!