झारखण्ड अधिविध परिषद की आठवीं बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को 20 प्रतिशत ग्रेस अंक मिलेगा,फिर से रिजल्ट का होगा प्रकाशन, नहीं ली जाएगी विशेष परीक्षा
झारखण्ड अधिविध परिषद की आठवीं बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को 20 प्रतिशत ग्रेस अंक मिलेगा,फिर से रिजल्ट का होगा प्रकाशन, नहीं ली जाएगी विशेष परीक्षा
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने इससे संबंधित प्रस्ताव को दी स्वीकृति
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कोविड-19 के परिपेक्ष में झारखंड अधिविध परिषद द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित की गई कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को 20 प्रतिशत ग्रेस देकर परीक्षाफल को पुनः प्रकाशित करने और इसके लिए विशेष परीक्षा आयोजित नहीं करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है । कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में कुल 5 लाख 3 हज़ार 862 परीक्षार्थी शामिल हुए थे । इनमें से 4 लाख 61 हजार 538 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जबकि अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 42 हज़ार 324 है । गौरतलब है कि झारखंड अधिविध परिषद ( जैक) द्वारा कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 250 अंकों की होती है और जिसमें से 33 प्रतिशत यानी 83 अंक लाने वाले परीक्षार्थी उतीर्ण घोषित किए जाते हैं । बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार ने कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को ग्रेस अंक देने और विशेष परीक्षा आयोजित नही करने का निर्णय लिया है।