गिरिडीह:सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत,कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था,ट्रेलर ने रौंदा
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के जमुआ मुख्य मार्ग में देवरी थाना क्षेत्र के पतरवा (परसाटांड़) गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार छात्र मौत हो गयी।दुर्घटना रविवार की सुबह आठ बजे की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र के परसाटांड़ पंचायत के पतरवा गांव में निवासी रामेश्वर दास का पुत्र प्रिंस कुमार (14 वर्ष) चतरो से कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था।इस दौरान परसाटांड़ मोड़ के पास ट्रेलर की चपेट में आकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घायल छात्र की नाजुक स्थिति को देखते हुए को उपचार के लिए गिरिडीह ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।इधर छात्र को धक्का मारने के बाद ट्रेलर का चालक वाहन को घटनास्थल से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित बजगुन्दा स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर को खड़ा कर भाग निकला।
वहीं ट्रेलर का पीछा करते हुए पतरवा के ग्रामीण बजगुन्दा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंच वाहन को तोड़फोड़कर सड़क जाम करने का प्रयास किया।इसी दरम्यान देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर संगम पाठक, अजय सोय दल बल के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाया। ग्रामीणों का कहना था कि ट्रेलर के चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाया जा रहा था। परसाटांड़ मोड़ के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान छात्र को धक्का मार दिया।