छात्र ने किया आत्महत्या:दिल्ली से पढ़ाई करने आया था राँची,छात्र का शव कमरे में मिला।

राँची।राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम मोनु अंसदा है और वह दिल्ली का रहने वाला था। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र नर्सिंग की पढ़ाई सेवन डे अस्पताल से कर रहा था। मृतक के बगल वाले रुम में रह रहे लड़के ने जब मोनु अंसदा के कमरे को खटखटाया तो उसने कोई जबाव नहीं दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की तो मोनु अंसदा मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की प्रयास कर रही है कि छात्र किस वजह से आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतक छात्र के बगल वाले रुम में रह रहे लोगों से भी पुछताछ की लेकिन अबतक मौत की रहस्य सामने नहीं आया है। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी है।वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दिया है।

error: Content is protected !!