संत जेवियर कॉलेज राँची के छात्रों की बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त,कई छात्र घायल, तीन गम्भीर रूप से घायल
राँची के संत जेवियर्स कॉलेज से एजुकेशन टूर पर गये छात्रों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। बताया जा रहा है कि बीएड कोर्स के ये स्टूडेंट्स एकेडमिक टूर के लिए सिक्किम गये हुए थे। छात्रों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा बताई जा रही है। इस दुर्घटना में कई छात्र घायल हुए हैं,जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।यह मामला सिक्किम के ऑरेंज गांव के सात माइल ताडोंग के सामने हुई है।
बस पर ये सभी सवार थे
झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षणिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक रानी पुल के पास हादसे की शिकार हो गयी।उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात की है. बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए RC को निर्देश दिया गया है। फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण बच्चों को एयरलिफ्ट करना मुश्किल हो रहा है।इसलिए वहीं समुचित इलाज की व्यवस्था करवायी गयी है।