गिरिडीह:पंचायत चुनाव ड्यूटी में बगोदर पहुँचे एसएसबी जवान की गोली लगने से मौत,पुलिस जांच में जुटी

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में गोली लगने से एसएसबी की जवान की मौत हो गई यह मामला जिले के बगोदर में हुई है। जहां चुनाव डियूटी में बगोदर पहुंचे एसएसबी के जवान की गोली लगने से मौत हो गई।जवान का नाम विजय भारती है और वह दुमका जिले के शिकारीपाड़ा का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक एसएसबी के जवान के सिर पर गोली लगी है।जवान को कैसे गोली लगी है, इसकी सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है। गोली लगने के बाद जवान को बगोदर सीएचसी लाया गया।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।बगोदर सीएचसी पहुंचे एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।

error: Content is protected !!