कोरोना के लिए कल राँची जिला में 8 जगहों पर स्पेशल टेस्ट ड्राइव, डीडीसी एसडीओ ने सभी टीमों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश
राँची। राँची जिला में 09 सितंबर 2020 को कोविड-19 जांच के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर इस स्पेशल ड्राइव में जिले के 15000 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर आज दिनांक 08 सितंबर 2020 को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में मास टेस्टिंग ड्राइव के लिए बनाई गई टीम की ब्रीफिंग की गई।
उप विकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल और एसडीओ सुश्री समीरा एस ने स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव के लिए बनाई गई टीमों को सैंपल कलेक्शन और मास टेस्टिंग के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त रांची श्री अनन्य मित्तल ने प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट एवं को-ऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को संबोधित करते हुए कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के दैरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। टेस्टिंग टीम पीपीई किट, ग्लव्स इत्यादि सभी सुरक्षा के उपस्कर से लैस रहेंगे ताकि संक्रमण का खतरा न हो।
ब्रीफिंग के दौरान सभी टीमों को बताया गया कि टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि अंकित करेंगे। संबंधित थाने की जानकारी जरूर लेंगे। बॉयोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल को लेकर भी टीमों को निदेश दिए गए। ब्रीफिंग के दौरान डीडीसी ने आरटीपीसीआर टेस्ट किस स्थिति में करना है इसे लेकर भी विस्तार से सभी टीमों को बताया।
आपको बताएं कि कल संचालित किए जाने वाले स्पेशल रैपिड टेस्टिंग ड्राइव के लिए बनाई गई टीम में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एएनएम इत्यादि शामिल हैं।
इन जगहों पर होगी कोविड-19 की जांच
पंडरा बाजार समिति।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट।
खादगढ़ा बस स्टैंड।
झारखंड स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया।
मिडिल स्कूल बॉयज, बेड़ो।
मुरी झारखंड वेस्ट बंगाल चेकपोस्ट सिल्ली।
डीएवी स्कूल खलारी।
ब्लॉक ऑफिस रातू।
ब्रीफिंग के दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री अखलेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी, रांची श्री राकेश उरांव, एडीएसएस, रांची, ज़िला कृषि पदाधिकारी, रांची समेत सभी कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर, मजिस्ट्रेट, टीम के सदस्य उपस्थित थे।