Ranchi:प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बरामद 19.31 करोड़ रुपये में कुछ नकली नोट भी मिले
राँची।मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 19.31 करोड़ रुपये जब्त कर उसे राँची के मेन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा कराया गया।अधिकारियों के मुताबिक, आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के कथित चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिसर से करीब 17.60 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे।शेष अन्य जगहों से बरामद कुल 19.31 करोड़ रुपये की राशि को पीएनबी मेन रोड शाखा में लाया गया था। पीएनबी के अधिकारियों को बुलाया गया और रात भर नोटों की गिनती चली।गिनती में 200, 500 और 2000 के कुछ नकली नोट (फेक करेंसी) के भी पाये जाने की सूचना है। ईडी ने बरामद रूपए की जांच की तो पाया कि नोटों के बंडल में 4700 रुपए के जाली नोट है।जाली नोट की अब जांच ईडी कर रही है।