झारखण्ड के इन जिलों के इतने लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल! प्रशासन का ताबड़तोड़ छापेमारी जारी। छुपाने वालों पर होगी मामला दर्ज।
राँची। पिछले एक सप्ताह के दौरान झारखण्ड के 24 जिले से 37 लोग नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में धार्मिक सम्मेलन तबलीग जमात में शामिल होकर वापिस आए हैं। लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्पेशल ब्रांच द्वारा सभी जिले के डीसी, एसएसपी और एसपी को आदेश पत्र जारी किया गया है।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक सम्मेलन तबलीग जमात में शामिल होने वाले झारखंड के 37 लोगों की पहचान हुई है. जिनमें बोकारो 1, चतरा 2, देवघर 2, धनबाद 9, दुमका 1, जमशेदपुर 2, गढ़वा 1, गिरिडीह 1,गोड्डा 1, गुमला 1, हजारीबाग 1, जामताड़ा 1, खूंटी 1, कोडरमा 1, लातेहार 1, लोहरदगा 1, पाकुड़ 1,पलामू 1, रामगढ़ 1, रांची 3, साहिबगंज 1, सरायकेला 1,सिमडेगा 1 और चाईबासा 1 के लोग पिछले 1 सप्ताह के दौरान निजामुद्दीन के मरकज से धार्मिक सम्मेलन तबलीग जमात में शामिल होकर झारखंड लौटे हैं।
दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पिछले दिनों आयोजित हुए तबलीगी जमात में शामिल कई लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जमात में शामिल एक महिला जो रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में रह रही थी, वह भी कोरोना पोजिटिव पायी गई है. इस खबर के बाद रांची और झारखंड में सनसनी फैल गई है।
एक दिन पहले रांची के हिंदपीढ़ी स्थित एक मस्जिद से 24 लोगों को प्रशासन ने निकाला था. सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था।
इससे पहले बुंडू के एक मस्जिद से भी पुलिस ने 11 विदेशिय़ों को निकाला था.इस बीच यह जानकारी मिली है कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित जमात में देश के 20 राज्यों से 1830 लोग शामिल हुए थे. इनमें से 46 लोग रांची के रहने वाले थे.चीन, कजाकिस्तान, यूनाइटेड किंगडम, केन्या, पोलैंड, मलेशिया, वेस्टइंडीज के 28 विदेशी मौलवी पकड़े गए है. जिले के विदेशी शाखा को उनके आने व रहने की सूचना नहीं होने के कारण वे संदिग्ध नजर आने लगे थे. पूरे देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन नहीं किया गया होता तो इसका पता भी नहीं चलता।
रांची के अलग-अलग भागों से पकड़े गए 28 विदेशी मुस्लिम से जब पूछताछ की गई तो सब ने बताया कि वह सभी भारत जमात पर आए हुए हैं. एनआइए, इंटेलिजेंस ब्यूरो सहित अन्य खुफिया एजेंसियां इनके मंसूबों का पता लगा रही है.जानकारों के मुताबिक भारत में तब्लीगी जमात का केंद्र निजामुद्दीन मरकज है. देश ही नहीं पूरी दुनिया से जमात (धार्मिक लोगों की टोली, जो इस्लाम के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए निकलते हैं) निजामुद्दीन मरकज पहुंचती है. मरकज में तय किया जाता है कि देशी या विदेशी जमात को भारत के किस क्षेत्र में जाना है.