Simdega:सिमडेगा पुलिस ने पीएलएफआई का जोनल कमांडर सहित दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में ज़ोनल कमांडर सचित सिंह और जॉन सुरीन शामिल है।
सिमडेगा।लॉकडाउन के बीच झारखण्ड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,सिमडेगा में पीएलएफआई का जोनल कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है.गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में ज़ोनल कमांडर सचित सिंह और जॉन सुरीन शामिल है।पुलिस ने उन उग्रवादियों के पास से एक इंसास रायफल सहित कई अन्य सामान बरामद किया है।इन दोनों उग्रवादियों की गिरफ्तारी जलडेगा थाना क्षेत्र के परवा जंगल से हुई है।बता दे इससे पहले पिछले सप्ताह सिमडेगा पुलिस ने पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था और एक को मुठभेड़ में मार गिराया था।
गुप्त सूचना पर की कार्यवाही
सिमडेगा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की पीएलएफआई उग्रवादी किसी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे है.इसके बाद एसपी के द्वारा दो टीम का गठन किया गया.पुलिस की टीम जब परवा जंगल पहुंची तो उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.फायरिंग के दौरान पुलिस बल को देखकर उग्रवादी जंगल की ओर भागने लगे।सीताराम पुलिस ने दो उग्रवादी को पकड़ लिया.बाकी उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।पकड़े गए उग्रवादी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सभी लोग बीड़ी पत्ता कि ठेकेदार से लेवी वसूलने के लिए जमा हुए थे।