सिमडेगा पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,दो नाबालिग सहित चार गिरफ्तार
सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया।शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया की विगत 8 जुलाई को सिमडेगा थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी जिस मामले में सिमडेगा थाना में मामला दर्ज किया गया था तथा इस मामले में पुलिस के द्वारा अनुसंधान करते हुए सिमडेगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ,बोलबा थाना प्रभारी मनीष कुमार, मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की संयुक्त टीम में छापामारी करते हुए बोलबा थाना क्षेत्र के छरडीपाटोली जंगल के झाड़ी में चोरी किए गए मोटरसाइकिल बरामद किया।तथा घटना में प्रयोग किए गए टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर ली। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से दो नाबालिक हैं जिनमें से एक पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। वही दो अन्य में से बोलबा के अलिंगुर जितिया टोली निवासी तेजराज सिंह एवं पाकरबहार गंझु टोली निवासी निर्मल बिलुंग शामिल है। बताया कि तेजराज तथा निर्मल के विरुद्ध बोला थाना में पूर्व में ही मामला दर्ज है।जो पुलिस की दबिश के कारण डकैती का कार्य को छोड़कर लूटपाट का कार्य को अंजाम देते थे।लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़े। उनके पास चार अलग-अलग कंपनी की मोबाइल भी बरामद किया गया।
रिपोर्ट:विकाश साहू,सिमडेगा