Ranchi:मंदिर निर्माण के चौथी वर्षगांठ पर निकला भव्य कलश शोभायात्रा,सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई,5 दिनों तक चलेगा श्रीमद्भागवत कथा

राँची।राजधानी राँची के बजरंग नगर हैदर अली रोड कोकर में माता रानी के मंदिर निर्माण की चौथी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 501 महिलाओं के द्वारा निकाला गया भव्य कलश शोभायात्रा। यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर लालपुर डिक्शनरी तलाब से जल भर कर तिरिल रोड देवी मंडप में विधिवत पूजा कर बजरंग नगर मंदिर प्रांगण पहुंची एवं दिनांक 12 /2 /2021 दिन शुक्रवार से लेकर 16/2 /2021 तक संध्या 6:00 बजे से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है एवं 17-02-2021 को मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है।

विशाल कलश शोभायात्रा में शामिल मुख्य रूप से मंदिर संचालक एवं वार्ड नंबर 10 के पार्षद माननीय श्री अर्जुन यादव,श्री रंजन पासवान,मनोज अग्रवाल,मंटू तिवारी, मदन कुमार ,प्रदीप सिंह ,ओमप्रकाश तिवारी,रूबी देवी एवं पूर्व पार्षद संगीता देवी ,सीता देवी,समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए।

error: Content is protected !!