Jharkhand:बीच सड़क पर शैम्पू लदा मालवाहक वाहन पलटा,कार टकराया बिजली के खम्भे से,दो बाइक की टक्कर..
धनबाद।जिले में अलग अलग जगहों पर तीन सड़क दुर्घटना हुई।कोई हताहत नहीं हुआ है।पहली घटना धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर लालबंगला के समीप टाटा 407 मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक निसार खान को मामूली चोट आई है।उसे स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया गया। चालक ने बताया कि शैंपू लेकर राँची से धनबाद जा रहे थे कि इसी बीच अचानक सड़क किनारे पड़े बालू में चक्का फिसल गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन का शीशा टूट गया है।
2 सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं सीएचसी प्रभारी डॉ. पूनम
झरिया सह जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमारी पूनम की कार रविवार को भागा स्थित झरिया-सिदरी मुख्य सड़क किनारे एक बिजली खंभे से टकरा गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रहीं डॉ. पूनम दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। उन्हें कोई चोट नहीं आई। डॉ. पूनम ने बताया कि प्लस पोलियो अभियान को लेकर दो दिनों से काफी व्यस्त थी। इसके कारण नींद पूरी नहीं हो पाई थी। रविवार को केंदुआडीह आवास से चासनाला सीएचसी आने के दौरान झपकी लगने से दुर्घटना हुई। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से उठाकर मरम्मत के लिए गैराज में भेजा गया।
दो बाइक की टक्कर में तीन घायल 3
निरसा थाना क्षेत्र के बेनागोड़िया मोड़ के समीप रविवार की संध्या दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार तीन भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे बाइक चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सरकारी एंबुलेंस के सहायता से एनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद भेज दिया है।बताया गया कि पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर निवासी बानू बाउरी बाउरी एवं बामापद बाउरी तीनों भाई निरसा थाना क्षेत्र के पांड्रा से भोज खाकर अपनी बाइक संख्या जेएच 10 वीएस 6203 से वापस गांव लौट रहे थे। वहीं साहिबगंज निवासी रिपन तूरी अपनी बाइक संख्या जेएच18 ऐफ 9824 से निरसा की ओर जा रहे थे। बेनागोड़िया मोड़ के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई।इसमें पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर निवासी तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं साहिबगंज निवासी रिपन तूरी को हल्की चोंटे आई है।