गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट,डीआईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, दो महिला सहित छह गिरफ्तार…

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के गोमिया मोड़ स्थित राजस्थान गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर आधा दर्जन युवक-युवती को गिरफ्तार किया है।बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेद्र कुमार झा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को राजस्थान गेस्ट हाउस समेत अन्य लॉज में गोमिया इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया था।हालांकि पुलिस खाली हाथ लौट गई थी।दोबारा से डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने फिर से पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया।जिसके बाद पुलिस रेस हुई। दोबारा छापेमारी में दूसरे दिन राजस्थान गेस्ट हाउस से दो महिलाएं एवं चार युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।गोमिया मोड़ स्थित राजस्थान लॉज में संदिग्ध महिला एवं पुरूष पहुंचने की सूचना पर छापामारी दल में शामिल गोमिया अंचल इंस्पेक्टर,तेनुघाट इंस्पेक्टर, आईईएल थाना प्रभारी, बेरमो महिला थाना प्रभारी, गोमिया थाना प्रभारी दलबल के साथ राजस्थान लॉज में छापामारी में शामिल थे।इस दौरान दो महिला एवं चार पुरुष संदिग्ध हालत में पाया गया।

देह व्यापार लॉज के मालिक दिलीप साव की सहमती से होता है

पकड़ाये आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यहां पर देह व्यापार लॉज के मालिक दिलीप साव की सहमति से होता है।इसी काम के लिए ये लोग यहां पर आये थे। इसके बाद पुलिस दो महिला समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में गोमिया थाना (कांड सं0-29/2024) आईपीसी की धारा-290 एवं 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यपार (निवारण) अधिनियम के तहत लॉज मालिक दिलीप साव और गिरफ्तार छः व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।आरोपियों न्यायालय में हाजिर करने के बाद जेल भेज दिया गया है। यहां बता दें राजस्थान लॉज के मालिक दिलीप साव फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस का दावा है कि उनपर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!