सेक्स रैकेट का खुलासा:बरामद युवतियों ने दलाल की खोल दी पोल,तीन युवती और एक दलाल गिरफ्तार

डेस्क टीम:राजस्थान।जालौर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस और डीएसटी टीम ने खुलासा किया है। टीम ने एक रिहायशी मकान से देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों समेत एक दलाल युवक को गिरफ्तार किया गया है।खबर के अनुसार जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की देर रात मुखबिर से मिली सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि पोलजी नगर में स्थित एक किराए के रिहायशी मकान में युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस और डीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान टीम ने संदिग्ध अवस्था में पश्चिम बंगाल की दो, दिल्ली की एक युवती और सामतीपुरा रोड जालोर निवासी दलाल ललित कुमार पुत्र मोहन माली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया जाता है कि जब युवतियों के साथ दलाल पकड़ाया तो चकमा देने के लिए लड़कियों के बारे में साली और घरवाली बताया लेकिन युवतियों ने ही दलाल की पोल खोल दी।

error: Content is protected !!