पार्षद का चुनाव लड़ चुकी महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया पर्दाफाश।
छतीसगढ़/कोरबा। पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश. पुलिस ने महिला दलाल व 3 लड़कियों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला दलाल पूरे रैकेट का संचालन कर रही थी. वह पूर्व में पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी है. इससे पहले भी पुलिस ने महिला दलाल को पीटा के तहत गिरफ्तार किया था. मामला राजेंद्र नगर क्षेत्र स्थित प्रेम पार्क सोसायटी का है.
बताया जा रहा है कि कोरबा निवासी सरस्वती मानिकपुरी ने एक माह पहले ही फ्लैट किराए पर लिया था. तभी से वह देह व्यापार का संचालन कर रही थी. महिला दलाल पिछले दिनों हुए कोरबा नगरनिगम चुनाव में बुधवारी बाजार वार्ड 21 से निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन वो हार गई थी. पहले भी महिला दलाल को कोरबा पुलिस पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने सभी पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.