घटना के कई दिन बाद युवती थाना पहुँची,कहा-एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी जिले के सोयको थाना क्षेत्र की एक युवती ने लुपुंगडीह गांव के युवक पर 20 दिन पहले दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए दो सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई है।इधर पुलिस ने पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराने और न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी पीयूष मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि घटना 14 अगस्त की है। वह लुपुंगडीह से अपने घर लौट रही थी इसी बीच बारिश शुरू हो गई और पानी से बचने के लिए रास्ते के किनारे स्थित सामुदायिक भवन में चली गई। उसी समय पीयूष मुंडा वहां पहुंचा और उसका मुंह गमछा से बांधकर जबरदस्ती किया। पीड़िता ने कहा कि पहले उसने बदनामी के डर से यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन बाद में मामला दर्ज कराने का निर्णय लिया।उसके बाद वो थाना पहुँची।

error: Content is protected !!