सरायकेला:अपराधियों ने चलाई गोली,एक बच्चे सहित दो घायल,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।झारखण्ड के सरायकेला में अपराधियों ने फायरिंग कर फरार हो गया है।इस फायरिंग में दो बच्चे घायल हो गए हैं।बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग किया है। इस गोलीबारी की घटना में दो लोग घायल हो गए हैं। घायल बच्चे को अस्पताल भर्ती कराया है जहां इलाज किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अशर्फी मेडिकल के पास गोली चलाई थी। मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत कपाली टीओपी के पास एक मेडिकल दुकान के बाहर बाइक से आए अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक 12 वर्षीय रेहान नामक किशोर के बाईं ओर जांघ के ऊपर गोली लगी जबकि आरिफ नामक व्यक्ति को गोली छूकर निकल गई ।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए ।इधर घायलों को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

error: Content is protected !!