सनसनीखेज वारदात:तीन बेटियों व पत्नी को काटकर,खुद फंदे से लटक गया,दो बेटों ने भागकर बचाई जान,पांच मौत से इलाके में मचा हड़कम्प…..

भागलपुर।बिहार के खगड़िया से सनसनीखेज घटना सामने आई है।बताया जा रहा है कि पिता ने पहले अपनी तीन बेटियों और पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी फांसी लगा ली।एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।यह घटना जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव की है। जहां बुधवार अहले सुबह यह घटना हुई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी मुन्ना यादव हत्या के एक मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। उसका रात में अपनी पत्नी से विवाद हुआ था,जिसके बाद पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी। फिर आंगन में लगे पेड़ के सहारे फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।मृतकों की पहचान आरोपी पिता मुन्ना यादव,पत्नी पूजा देवी बेटियां-सुमन कुमारी (18), आंचल कुमारी (16), रोशनी कुमारी (15) के रूप में हुई हैं।

घटना बुधवार अहले सुबह तीन से चार बजे के करीब की है। मौके पर मानसी थाना की पुलिस पहुंच गई है। साथ ही सदर एसडीपीओ सुमित कुमार जांच में जुट गए हैं। भागलपुर से फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि घर में एक कमरे में तीन बेटियों और दूसरे कमरे में पत्नी का शव पड़ा है। उनके गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है। आंगन में आरोपी मुन्ना यादव का शव पेड़ से लटका मिला है।वहीं घर की छत्त पर सो रहे मुन्ना यादव के दो बेटों ने बताया कि मंगलवार देर रात डेढ़ बजे पिता घर पहुंचे। उनकी मां से किसी बात पर लड़ाई हुई। इसके बाद दबिया ने तीनों बहनों का गला काट दिया। दोनों बेटों ने भागकर अपनी जान बचाई।

बताया जाता है कि पत्नी और तीन बेटियों का हत्यारा मुन्ना यादव रहीमपुर गांव में हुई एक हत्या के केस में आरोपी था। वो लंबे समय से फरार चल रहा था।
मुन्ना यादव अक्टूबर 2022 में हुए एक जमींदार के हत्या केस में अभियुक्त है। उसका भाई भी इस मामले में आरोपी है। वो फिलहाल जेल में है। जबकि मुन्ना फरार था और आसपास के लोगों का कहना है कि वो बहुत कम ही घर आता-जाता था।

इधर पुलिस ने घटनास्थल की बैरिकेडिंग करके फिलहाल उसे सुरक्षित कर दिया है। लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। पुलिस घटना के बारे में मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ले रही है।

error: Content is protected !!