ट्रक चालक को बुलाकर मारी तीन गोली,मौत से इलाके में सनसनी फैल गई,पुलिस जांच में जुटी है..

गिरिडीह।झारखण्ड में गिरिडीह जिले के बगोदरडीह में एक बाइक सवार नकाबपोश अपराधी ने दिनदहाड़े एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान बगोदरडीह निवासी राजकुमार यादव के रूप में की गई है।मामला आज सोमवार दोपहर जिले के बगोदर थाना क्षेत्र की है।इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह एक ट्रक का मालिक सह चालक है।दोपहर में उसके मोबाईल पर किसी व्यक्ति का फोन आता है।जिसके बाद वह उस व्यक्ति से मिलने के लिए बगोदरडीह स्थित पेट्रोल पंप जाता है।इस दौरान बाइक में सवार होकर एक नकाबपोश अपराधी आता है और एक के बाद एक 3 राउंड फायरिंग कर फरार गया।जिसमें से एक गोली राज कुमार के सिर व एक गोली उनके छाती में लगी है। घटना के बाद आस-पास में अफरा तफरी मच गया।वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।इसके तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आ गयी और अपराधियों की धर-पकड़ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया।

error: Content is protected !!