बिग ब्रेकिंग: पुलवामा के त्राल में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में अंसार गजवा उल हिन्द के 3 आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों नें मंगलवार देर रात तीन आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की पहचान अंसार गजवा उल हिन्द के आतंकी के रूप में हुई है. माना जा रहा है कि वे स्थानीय आतंकी ही थे. उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं.

मंगलवार शाम को जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों ने इसके बाद इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि तीन शव बरामद किए गए हैं और उनकी पहचान जहांगीर रफ़ीक़ वानी, राजा उमर मक़बूल भट और उजैर अमीन भट के रूप में सुनिश्चित हुई है. मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

error: Content is protected !!