साहेबगंज:पानी के जहाज में चढ़कर पतंग उड़ा रहा था,अचानक 11 वर्षीय बालक गंगा नदी में डूब गया

साहेबगंज।जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के मधुसूदन कॉलोनी स्थित गंगा घाट में गुरुवार को खेलने के क्रम में एक 11 साल का बच्चा नदी में डूब गया।बताया जा रहा है कि बच्चा पानी के जहाज पर चढ़ पतंग उड़ा रहा था और इसी दौरान वो गंगा नदी में गिर गया।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व स्थानीय लोग बच्चे की तलाश में जुट गए लेकिन नहीं मिला।उसके बाद पुलिस को सूचना दी।बच्चे की पहचान मधुसूदन कॉलोनी निवासी रवि हरिजन के बेटे अर्णव के रूप में की गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुँची उसके बाद एनडीआरएफ व राजमहल अंचल के गोताखोरों द्वारा अर्णव की खोजबीन की।बताया गया शाम तक बच्चा नहीं मिला था।

स्थानीय लोगों का कहना था कि पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्चे का कोई पता नहीं चल पा रहा। वहीं, प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि गंगा किनारे सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विशेषकर बच्चों को गंगा किनारे ना खेलने दिया जाए।

error: Content is protected !!